श्रीबाराहीं देवी मेला का भव्य शुभारंभ

0
26
उरई (जालौन)। श्रीबाराहीं देवी मेला नगर व क्षेत्र की धरोहर है। इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन भव्य तरीके से होना चाहिए। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने श्रीबाराहीं देवी मेला व विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ पर कही।
नगर का ऐतिहासिक व हिंदू, मुस्लिम एकता का प्रतीक श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ  किया गया। मेला का शुभारंभ होने के बाद मंच पर का मां सरस्वती मां की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि यह मेला नगर व क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर है। नगर व क्षेत्र की जनता न सिर्फ मेले में खरीदारी करती है। बल्कि यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करती है। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नगर की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस मेले को विकास प्रदर्शनी का रूप दिए जाने से मेले का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। इससे पूर्व मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मिझौना ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, पुनीत मित्तल, ईओ सुशील कुमार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम, ऊषा गुप्ता, मनुराज तिवारी, आरआई अनूप कुमार, रविंदर सलूजा, जेई प्रवीण कुमार, आदि समेत सभी सभासद मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here