एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई
महोबा । दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने और यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर ऐहतिहासिक जीत हासिल करने पर जिले के भाजपाइयोें ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया, और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के अलावा चैराहों और मुख्य मार्गों पर मिठाई खिलाकर लोगों का मुह मीठा कराया।
शहर के व्यस्तम चैराहा आल्हा चैक में भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के नेतृत्व में सदर विधायक राकेश गोस्वामी भाजपा नेता एंव व्यापार मंण्डल के जिला अध्यक्ष भागीरथ नगायच की मौजूदगी में एक जुट हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत से जीतने और मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत होने से कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। युवा देर तक थिरकते रहे, इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
भाजपा की दिल्ली जीत की खुशी में भाजपा नेता भागीरथ नगायच ने कार्यकर्ताओं के साथ राहगीरों और आस पास के दुकानदारों का मुह मीठा कराय। दिल्ली जीम के बाद काफी देर तक ढोल नगाड़े बजते रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा जोश दिखाई दिया, जीत के बाद जय श्री राम के नारे भी गूंजते रहे।
Also read