आग की घटना घटने से दुकानदारों में मची भगदड़
महोबा । शहर के चरखारी बाईपास में स्थित चाय समोसे की दुकान में सिलंेडर लीकेज होने से भीषड़ आग लग गई। जिससे आस पास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। पड़ोसियों की दुकानों को आग की लपटों से बचाने के लिए दुकानदार आग को भुजाने में जुट गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालाकि सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी न आने से दुकानदारों में खासा गुस्सा दिखाई दिया।
शहर के मुहल्ला मलकपुरा निवासी पप्पू चैरसिया की चरखारी बाईपास में चाय समौसे की दुकान है। इसी दुकान से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को सुबह वहइसी दुकान से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को सुबह वह दुकान पर पहुंचा और दुकान खोलने के बाद आलू उबालने के लिए सिलंेडर चालू किया उसी समय अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धरण कर लिया। जिससे आस पास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई।
पड़ोस की दुकानों में आग न लग सके इस गरज से दुकानदार भी हेंडपंपों और सब मर्सिबल से आग भुजाने में जुट गए। इसी बीच कुछ दुकानदारों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम के मौके पर न पहुंचने से दुकानदारों में खासा गुस्सा दिखाई दिया। दुकानदार की पूरी दुकान और दुकान में रखा हजारों रुपये का समान जल जाने से दुकानदार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
Also read