शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत मेडिकली फिट पाए गए तथा इच्छुक 42 वृद्धजनों को आज बस द्वारा महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज भेजा गया है। वृद्धजनों को महाकुंभ में स्नान हेतु ले जा रही इस बस को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने वृद्धाश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने वृद्ध जनों का पुष्पमाला आदि से स्वागत भी किया।
वृद्धजनों के अलावा इस बस में 06 कर्मचारियों को भी वृद्धजनों की सहूलियत के लिए लगाया गया है। महाकुंभ प्रयागराज में इन वृद्धजनों के लिए पहले से ही स्नान के लिए , रुकने के लिए ,खाने-पीने आदि सभी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
महाकुंभ में इन वृद्धजनों के स्नान आदि करने के पश्चात कल यह बस वृद्धजनों को लेकर पुनः प्रयागराज से चलकर हमीरपुर आएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read