महोबा । थाना महोंबकंठ के एक गांव में पत्नी के मायके जाने पर बेटी को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर बेटी को जान से मारने और घर से निकालने की धमकी दी। घटना की जानकारी पीड़िता के मामा को होने पर मौके पर पहुंचे मामा पर भी अभियुक्त ने हमला कर दिया। बाद में मां की तहरीर पर युवती के पिता पर गम्भीर धराओं मे मुकदमा दर्ज कराया गया।
मामला थाना महोबकंठ के एक गांव का है। गांव निवासी युवती की मां अपने मायके गई हुई थी बेटी घर अकेली थी। तभी पिता ने बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मां के घर पहुंचने पर बेटी ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी। दास्तां सुनने के बाद मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने सारी जानकारी अपने जनपद छतरपुर के कस्बा हरपालपुर निवासी अपने भाई को दी।
पीड़ित युवती के मामा कुछ लोगों के साथ थाना महोबकंठ के एक गांव पहुंचे जहां पर आरोपी ने उनपर हमला कर दिया, और बाईक क्षतिगृस्त कर दी। मामा के साथ पहुंची पीड़िता की मां ने थाना महोबकंठ में अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नें युवती को मेंडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल महोबा भेज दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Also read