एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ वृहद केडिट कैम्प का आयोजन

0
17
बांसी सिद्धार्थनगर। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय  कानपुर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत तहसील सभागार में एस डी एम शंशाक शेखर राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को वृहद केडिट कैम्प का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया। इस अवसर उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने प्रतिभागियों को योजना की विस्तृत जानकारी दिया और योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने तथा स्वयं का रोजगार स्थापित करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की विस्तृत जानकारी दिया गया तथा योजना के प्रारम्भ के उद्देश्य से अवगत कराया गया । कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत  युवक एवं युवतियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया तथा उन्हें पंजीकरण ऑनलाइन एवं आफलाइन के माध्यम से कराने हेतु अवगत भी कराया गया। जिले में विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा 11 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 48 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, डा अनूप अग्रहरी, प्रदीप कुमार चौरसिया, अभिषेक सिंह, शिवांश आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here