महोबा । नगर के गायत्री प्रज्ञापीठ में चल रहे पांच कुंडीय महायज्ञ के उपलक्ष में गायत्री परिवार के तत्वावधान में भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें मां गायत्री, भगवान शंकर, माता पार्वती, राधिका एवं भगवान कृष्ण जी की आकर्षक झांकियां ट्रैक्टरों में सजाकर बैंड बाजाें के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में अश्व नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान भक्तों में विषेश उत्साह दिखाई दिया।
शोभायात्रा गायत्री प्रज्ञा पीठ से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए देर शाम को गायत्री प्रज्ञापीठ पहुंचकर समाप्त हुई। कलश यात्रा के दौरान महिलांए पीले वस्त्र पहनकर और सिर पर कलश रखे हुए धार्मिक गीत गाते हुए चल रही थी। बैंड बाजों से धार्मिक धुन निकलने के कारण पूरा नगर का माहौल भक्तिमय सा दिखाई दे रहा था। बैंड बाजों की धुन और अश्व नृत्य देखने के लिए जगह जगह सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी।
गायत्री प्रज्ञा पीठ परिवार से मथुरा प्रसाद साहू एवं डॉक्टर प्रेम नारायण सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषि परंपरा एवं शास्त्रों के विधान के अनुरूप गायत्री पंच कुंडीय महायज्ञ के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित टोली द्वारा यज्ञादि व ज्ञान प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन से सभी प्राणियों के रोग शौक एवं विद्यमान मानसिक समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने बताया कि दिनांक 8 फरवरी 2025 से प्रातः 9 बजे से पंच कुंडीय यज्ञ, शाम 3 बजे से दीप यज्ञ एवं दिनांक 9 फरवरी 2025 दिन रविवार प्रातः 9 बजे से पंच कुंडीय यज्ञ पूर्णाहुति भंडारा कन्या भोज एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में मथुरा प्रसाद साहू, डॉक्टर प्रेम नारायण सक्सेना, कमलेश कुमार द्विवेदी, सरिता द्विवेदी, डॉक्टर बीडी द्विवेदी सहित भारी संख्या में महिलाएं बहनें सर पर कलश रख कर पीतांबर वस्त्र धारण कर भक्ति गीत गाते हुए चल रहीं थीं।
Also read