भाजपाई सरकार में बने रहने के लिए समाज को तोड़ने का काम कर रहे है

0
18
पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव गांव और घर घर जाकर सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का करे काम
सिद्धार्थनगर। बाबा साहब डा. भीमराव राव आंबेडकर के द्वारा दिए गये संविधान को बचाने, शोषितों एवं वंचित समाज को उसका हक दिलाने की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है। वहीं भाजपा उनके द्वारा दिए गये धर्म निप्रेक्ष संबं​धित को समाप्त करने पर तुली है। इसके लिए सपा के अगुवाई पीडीए को एकजुट होना पड़ेगा। वरना आने वाले समय में गुलामी का जीवन जीना पड़ेगा।
यह बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राम मिलन भारती ने कहीं। वह शुक्रवार को संगठन के जिला कार्यालय पर सपा जिला इकाई की मासिक बैठक को संबो​धित कर  रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा के इसारे पर काम कर रही है। इससे दलित वर्ग काफी हताश व निराश हो गया है। अब वह बाबा साहब एवं बहुजनों के अगुवा रहे कांशीराम के मिशन व संविधान की रक्षा का रहनुमा अ​खिलेश यादव में देख रहे है। सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि भाजपाई सरकार में बने रहने के लिए  समाज को तोड़ने का काम कर रहे है। इससे शो​षित एवं वंचित वर्ग परेशान व हताश हो गया है। इनके मुखिया निजीकरण को बढ़ावा देकर संविधान को बदलने के फिराक में लगे हुए है। पीडीएम पंचायत के ​जरिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव गांव और घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। जनता जनविरोधी सरकार से ऊब चुकी है। पीडीए समाज के बड़े नेता कार्यक्रम लगाकर दलित एवं अति पिछड़ा वर्ग को सपा से जोड़ने का काम करें। जिससे सपा 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर सभी के खोए अ​धिकार को वापस दिला सकें। कार्यक्रम को पूर्व विधायक विजय पासवान, उग्रसेन सिंह, बेचई यादव, कमरुज्मा खान, प्रदीप पथरकट, बहरैची प्रेमी, जुबैदा चौधरी, अनूप यादव, रिंधू पासवान, अनीता द्विवेदी, मणेंद्र मिश्र मसाल, जोखन चौधरी, राम सेवक लोधी, कलाम अहमद, अजय यादव, रामधीरज सहानी, खलकुल्लाह, जेपी यादव, शकील अहमद, चन्द्रभान पहलवान, राजेंद्र प्रसाद, चन्द्रहास यादव व रामू यादव आदि ने संबो​धित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here