इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि में अब से एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है।विगत वर्षों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल गतिविधियों में लगातार उत्कृष्ठ प्रदर्शन देने के साथ साथ अब डीपीएस के बच्चों ने दुबई,अबूधाबी,शारजाह और अजमान के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण किया और वहां पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात कर विभिन्न शैक्षिक विषयों पर अपने स्वतंत्र विचार भी साझा किए।भ्रमण के उपरांत बच्चों ने दुबई(यूएई) के कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को भी देखा।सबसे पहले बच्चों ने दुबई के सबसे बड़े स्कूल”इंडियन हाई स्कूल”के प्रधानाचार्य,शिक्षकों और बच्चों से मुलाकात के साथ साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर टेबल टॉक की,स्कूल के बच्चों के साथ फ्रेंडली बास्केटबॉल मैच खेला और उनकी शिक्षा व्यवस्थाओ को समझा और डीपीएस की शिक्षा व्यवस्थाओ को बताया और अपने इनोवेटिव आइडियाज को शेयर किया।उसके बाद दूसरे दिन यूएई के अन्य अमीरात अजमान के डीपीएस का भ्रमण किया और वहां के प्रधानाचार्य,शिक्षकों और बच्चों से मुलाकात कर अपने देश के शैक्षिक अनुभव,सीबीएसई पाठयक्रम सहित कई खेल गतिविधियों सहित बेस्ट लाइब्रेरी रीडिंग टेक्नीक्स और विभिन्न इनोवेटिव फ्यूचर आइडिया पर भी अपने विचार साझा किए।अगले क्रम में बच्चे दुबई में भारतीय उच्चायोग गये और सीबीएसई के डायरेक्टर,डॉ.राम शंकर से उनके दुबई काउंसलेट में उनसे मुलाकात की।डॉ.राम शंकर ने भी सभी बच्चों का दुबई आगमन पर स्वागत करते हुए बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल कैरियर बनाने के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।डॉ.रामशंकर ने भारत सरकार द्वारा यूएई में आईआईटी,आईआईएम और ऐम्स के कैम्पस स्थापना और उसमें प्रवेश के अवसर के बारे में जानकारी दी।इसी क्रम में बच्चों ने यूएई के सुप्रसिद्ध बिजनेसमैन,सुप्रसिद्ध फूड ब्रांड पूरनमल स्वीट्स के सीईओ अभय अग्रवाल से भी मुलाकात की और उनके संघर्ष और सफलता के बारे में जाना,उन्होंने भी बच्चों के साथ अपने जुमेरा स्थित अपने प्रीमियम रेस्टॉरेंट वेदा बाई पूरनमल में लंच कर सभी को खूब प्रोत्साहित किया। पूरनमल स्वीट्स के यूएई में 45 से अधिक रेस्टॉरेंट हैं और उनको यूएई का हल्दीराम कहा जाता है।तीसरे दिन सभी छात्र यूएई की राजधानी अबू धाबी गये जहाँ उन्होंने अभी हाल ही में यूएई के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्थापित कराये गये स्वामी नारायण मंदिर जाकर दर्शन किये और बाद में विश्व की चौथी सबसे बड़ी ग्रैंड मॉस्क का भी भ्रमण किया।भ्रमण के अंत में दुबई में डेजर्ट सफारी,2071 का फ्यूचर-फ्यूचर ऑफ़ म्यूजियम विश्व का सबसे बड़ा फ्रेम-दुबई फ्रेम,विश्व के सबसे बड़े फाउंटेन-म्यूजिकल फाउंटेन,विश्व का सबसे बड़े मॉल-दुबई मॉल,विश्व की सबसे बड़ी इमारत-बुर्ज ख़लीफ़ा के 125 वें फ्लोर का भ्रमण किया और साथ ही साथ बीच फ्रंट ऑफ अटलांटिक,जुमेराह बीच,यूएई के एक और अमीरात शारजाह के मजाज वाटर फ़्रन्ट को देखा और अंत में दुबई के खूबसूरत मरीना क्रूज पर डिनर किया।डीपीएस के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने बताया कि इस भ्रमण के माध्यम से बच्चों ने दुबई के शानदार शैक्षिक वातावरण सहित,वर्ल्ड क्लास फ्यूचर स्कूल,डिजिटल स्मार्ट लाइब्रेरी और विभिन्न वर्ल्ड क्लास गेम्स एक्टिविटीज को भी नजदीकी से देखा और सीखा है।अब भविष्य में भी डीपीएस द्वारा बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास कैरियर एडवांसमेंट एक्टिविटीज के तहत इस प्रकार के महत्वपूर्ण “शैक्षणिक भ्रमण”का आयोजन होता रहेगा।प्रिंसिपल भावना सिंह ने बताया कि इस विशेष शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए सभी बच्चे बेहद ही खुश है और डीपीएस परिवार के साथ जुड़कर प्राउड फील भी कर रहे हैं।इस एजुकेशनल टूर में बच्चों के साथ डीपीएस की पीआरओ और एचआर,डॉ.सीमा त्रिपाठी और विजकिड फ्रेंड्स कॉलोनी की प्रिंसिपल मिस पूजा भी बच्चों के साथ इस टूर पर गये थे।
डीपीएस के छात्रों ने किया दुबई,यूएई का शैक्षिक भ्रमण
Also read