ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महरौनी के ग्राम कुरौरा निवासी संजू राजा पुत्र हरपाल सिंह को गोविन्द सागर बांध साइफन के पास से पकड़ा है। बताया गया है कि संजू राजा के कब्जे से पुलिस ने एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। संजू राजा के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने यह भी बताया कि संजू राजा के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। संजू राजा को पकडऩे वाली पुलिस टीम में सदर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा व कां.हिमांशु गुप्ता शामिल रहे।
देशी तमंचा समेत पकड़ा गया संजू राजा
Also read