स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चे बनेंगे स्वच्छता दूत
गोरखपुर । रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत पिपरौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुरौली में सहायक शिक्षिका नंदिनी त्रिपाठी द्वारा बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला का संचालन किया गया। बच्चों को व्यक्तिगत सफाई में हाथों की सफाई क्यों करनी चाहिए, हमें हाथों को कब धोना चाहिए और अपने हाथों को सही तरीके से साफ करने के लिए हमें क्या करना चाहिए इस पर बच्चों के बीच चर्चा किया गया। सभी बच्चों के बीच हाथ धोने की विधि के बारे में बताया गया एवं संस्था द्वारा उपलब्ध पोस्टर एवं गेम बॉक्स के द्वारा बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से स्वच्छता की पाठ पढ़ाई गई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका दुलारमती एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुमार पांडेय उपस्थित थे।
Also read