बच्चों ने नाटक के जरिये नशा मुक्ति का दिया संदेश
महोबा । उच्च प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक विद्यालय, उच्च कन्या विद्यालय अजनर में संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव मनाया गया। बच्चो द्वारा पेश किए गए सांसकृतिक और रंगारंग कार्यकृम देख अभिभावक हुए गद्गद् दिखाई दिए। बच्चों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित पेश किए गए नाटक को देख कर ग्रामीणों ने खूब तालियां बजाई। छोटी बच्ची द्वारा प्रस्तुति जीना है तो पापा शराब मत पीना देख लोगो के आंसू भर आये। वही बच्चो द्वारा हम सबने ठाना है बच्चो को पढाना है, की प्रस्तुति ग्रामीणों को खूब भाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नन्हेराम अनुरागी ने कहा िकइस तरह की प्रस्तुतियों से जहां अभिभावकों जागरूगता आती है वहीं बच्चों की झिझक भी खत्म होती है उन्होने कहा कि बुन्देलख्ंाड प्रतिभाओं की कमी नही है। जरूरत है उनका उत्साह बढाकर उन्हे मंच उपलब्ध कराने की। वार्षिक उत्सव के अवसर पर रिटायर्ड प्रधानाचार्य मोहन सिह, राजपूत, अरबिन्द कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सक्सेना, राकेश द्विवेदी,शीलू सिंह परिहार, संकुल प्रभारी धर्मेश रिछारिया प्रधानाचार्य धर्मेश कुशवाहा, प्रधानाध्यापिका शांति देवी, प्रधानाध्यापिका निर्मला रैक्वार, सपना सिंह सहित सभी अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम का संचालन पंकज त्रिपाठी ने किया।
Also read