अपार आईडी बनाने मे लापरवाही, 21 विद्यालयों की मान्यता संकट मे

0
18

अंबेडकरनगर जिले में अपार आईडी बनाने की गति बहुत धीमी है। इसकी समीक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा कर रहीं हैं। इसके बावजूद 21 विद्यालय अपार आईडी बनाने को लेकर संजीदा नहीं मिले। बीएसए के निर्देश पर इनका यूडायस कोड बंद कर दिया गया है। स्कूलों की मान्यता पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।टांडा ब्लॉक के लार्ड बुद्धा पब्लिक मीरानपुरा बाभनपुरा, एमआरवी पब्लिक स्कूल, रामचेत सुंदरा देवी जूनियर हाईस्कूल और एस आरडी पब्लिक आशोपुर विद्यालय, रामनगर क्षेत्र के रामपाल एसएम हायर सेकंड्री स्कूल आमा दरवेशपुर, आरपी एसएसपीवी आमा दरवेशपुर, आरपीएस यूएमवी आमा दरवेशपुर, मदरसा जहीरखान पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों का यूडायस कोड बंद किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी 21 विद्यालयों का यूडायस बंद किया गया है। इसके बाद मान्यता भी रद की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here