डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विधानसभा 306 डुमरियागंज अंतर्गत बनकटी चौराहे के ग्राम सभा पथरपुरवा में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। पीडीए चर्चा कार्यक्रम में पधारे सभी लोग ने संविधान की रक्षा व बाबा साहब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डुमरियागंज विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर विफल सरकार है भाजपा सरकार राम के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है और देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम कर रही है आज देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और किसानो की बदहाली पर सरकार बात नहीं कर रही है। डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि भाजपा सरकार में कमर तोड़ महंगाई से देश की जनता बेहाल है आज पिछडो और दलितों के आरक्षण के साथ-साथ बाबा साहब का संविधान भी खतरे में है समाज में सभी वर्गों के सम्मान और बराबर हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। पीडीए कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव, एडवोकेट ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अफसर रिजवी, बच्चा राम बौद्ध, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अफजल खान, बालकृष्ण वोझा, इकबाल मलिक, अहमद, पप्पू मलिक, पप्पू सिद्दीकी, महफूज मलिक, राकेश मौर्य, मतीबुल्लाह, नसीम खान डुमरियागंज, ओम प्रकाश बर्मा, जालिम भाई बीडीसी, राम भवन बर्मा, मोo रऊफ, रिंकू चौहान, इनमुल्लाह पूर्व प्रधान, रईस भाई, गौतम, रामलखन, हरिराम बर्मा, राज किशोर बीडीसी आदि मौजूद रहे।
Also read