डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के मिठवल ब्लाक अंतर्गत ग्राम कोटिया गड़ौरी, धनघटा, झूगवा, अहिरौली, गौरागढ़, दुबौली, बनगांवा, तिगौड़वा आदि गांव में गरीब मजदूर मजलूम असहाय वृद्धा, विकलांग,लोगों को डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। इस मौके पर विधायक सैय्यदा खातून ने बताया कि वो हर साल गरीब असाहय लोगों में ठंड के मौसम में कम्बल वितरण करती है जिससे उन्हे काफी सुकून मिलता है गरीबों की मदद करने से गरीबो की दुआ मिलती है इससे बढ़ कर समाज में कोई सेवा नहीं है। इस दौरान क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कियाl इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।