Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeगणित किट के प्रयोग का एक दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण सम्पन्न

गणित किट के प्रयोग का एक दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण सम्पन्न

सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का एक दिवसीय गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों, उपचारात्मक एवं विद्यालय में गणित किट के प्रयोग हेतु फॉलोअप प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण की शुरुआत  वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के नोडल पंकज कुमार ने प्रशिक्षण के महत्ता के विषय में विस्तार से जानकारी दी। डायट प्रवक्ता अनिल कुमार बिंद ने जीवन के प्रत्येक क्षण में गणित के प्रयोग और महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में फॉलोअप के दौरान उसका बाजार से शैलेन्द्र कुमार राय, बर्डपुर से महेश कुमार, डुमरियागंज से प्रेम प्रकाश, भनवापुर से सुरेश कुमार ने गणित किट के प्रयोग एवं विद्यालय में छात्रों के समक्ष उत्पन्न होने वाली परेशानियों की तरफ इंगित करते हुए, गणित किट कक्षा के अनुसार पर्याप्त मात्रा में दिए जाने का सुझाव दिया। तथा लोगों ने फॉलोअप के दौरान एक स्वर से शिक्षकों की कमी के दौरान गणित किट बच्चों के शिक्षण कार्य में व्यस्त रहने और रूचिपूर्ण ढंग से सीखने में सहायक बताया।
प्रशिक्षण का सफल संचालन संदर्भदाता ब्रिजकिशोर तिवारी व राम दयाल ने किया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, मिर्जा महबूब बुद्धिराम, ज़ुबैर अहमद उस्मानी, सुशील सुशील कुमार सिंह, मोहम्मद आजाद, ओम प्रकाश त्रिपाठी, पंकज यादव सुरेन्द्र कुमार, महेशधर द्विवेदी, रीतू मालिक, रेनू यादव, आरती सिंह, शारदा देवी, हबीबा अज़ीज़ नीलू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित  रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular