इटवा | इटवा नगर पंचायत सभासद ने बीमारी की हालत में एक सांड को वेटरनरी डाक्टर बुलाकर उपचार आरंभ करवाया। सुनील सभासद ने बताया कि लोगो द्वारा बीमार पशुओं की सूचना मिलने पर वे डा0 उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाहर लाल के साथ मौके पर पहुंचे वेटरनरी डा0 उप मुख्य चिकित्साधिकारी जवाहर लाल से उपचार कराकर नगर पंचायत की गाड़ी से नगर पंचायत पेड़री में बने गौशाला भेजवाया। इस मौके पर सभासद सहजराम यादव व फार्मासिस्ट अजय कुमार आशीष कुमार सहित नगर पंचायत कर्मी सहयोग में लगे रहे ।
Also read