शिनाख्त के लिए पुलिस ने जारी की मृतका की तस्वीर

0
24

ललितपुर। थाना जखौरा अन्तर्गत ग्राम आलापुरा स्थित ग्रेनाइट की खदान के पास अज्ञात महिला का शव विगत 16 जनवरी 2025 को बरामद किया गया था। करीब 25 वर्षीय महिला की शिनाख्त के तमाम प्रयास किये गये, लेकिन पुलिस को सफलता हांसिल नहीं हुयी है। अब एसपी मो.मुश्ताक के निर्देश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं। सीओ सदर ने सोशल मीडिया पर पत्र व फोटो जारी करते हुये अवगत कराया कि मृतका का हुलिया उम्र करीब 25 वर्ष, रंग सांवला, इकहरा बदन, काले बाल, नाक-कान-कद औसत है। मृतका के बांये हाथ में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में दिनेश गुदा हुआ है। इसके अलावा मृतका ने गुलाबी रंग की साड़ी, सफेद फूलदार स्वेटर, लाल कलर की प्रिन्टिड शॉल, हाथों में चूडियां व पैरों में पायल पहने है। मृतका के मृत पड़े होने के बाद से शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसलिए पुलिस ने मृतका की फोटो वायरल करते हुये मृतका की शिनाख्त के लिए थानाध्यक्ष जखौरा उ.नि.राहुल राठौर के मोबाइल नम्बर 9454403824 व चौकी इंचार्ज बांसी उ.नि. कुलदीप राणा के मोबाइल नम्बर 8279878366 पर सम्पर्क कर सूचना देने का आह्वान आमजन से किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here