बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला का किया संचालन

0
15

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में शिक्षक राकेश कुमार राज के द्वारा बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला का संचालन किया गया। बच्चों को व्यक्तिगत सफाई में हाथों की सफाई क्यों करनी चाहिए, हमें हाथों को कब धोना चाहिए और अपने हाथों को सही तरीके से साफ करने के लिए हमें क्या करना चाहिए इस पर बच्चों के बीच चर्चा किया गया। स्कूल के सभी बच्चों के बीच हाथ धोने की विधि के बारे में बताया गया एवं संस्था द्वारा उपलब्ध पोस्टर एवं गेम बॉक्स के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया।ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमन शर्मा  ने बताया कि संस्था द्वारा चयनित जनपद सिद्धार्थ नगर के 100 विद्यालयों के शिक्षकों को डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता एवं हाइजीन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके उपरांत विद्यालयों को स्वच्छता संबंधित शिक्षक मैनुअल पुस्तक, विद्यार्थियों की कार्य-पुस्तिका, पोस्टर, स्कूल गेम बाक्स किट एवं डायमंड कामिक्स प्रदान किया गया है। चयनित विद्यालय में सप्ताह में एक दिन 45 मिनट का स्वच्छता की पाठशाला चलाया जाएगा जिसमें स्वच्छता संबंधित टूल के द्वारा बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करके उन्हें स्वच्छता दूत के रूप में विकसित करना है। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, शिक्षक शशि यादव,पवन चौरसिया, सिद्धार्थ कुमार, राकेश जायसवाल, रेनू मद्धेशिया, सरोज श्रीवास्तवा, मनमोहन, राकेश कुमार राज एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमन शर्मा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here