बांसी सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने मंगलवार को बांसी कस्बे में बने 50 शैय्या के उच्चीकृत अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को पंद्रह दिन में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। वार्डों में मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में लेने के बाद सी एम एस उजैर अतहर को स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कहा। अस्पताल में अभी पानी और शौचालय की सुविधा होने की जानकारी होने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता से सभी सुविधा मुहैया कराने के साथ निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बताते चले कि 50 बेड के उच्चीकृत अस्पताल का संचालन शुरू करने के लिए विभाग ने सी एम एस सहित ए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती एक माह पूर्व कर दिया है। इसके बाद भी भवन का काम पूरा नहीं होने और ओ टी, वार्ड व ओ पी डी कक्ष सुविधाओं से लैस न होने से स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है तथा चिकित्सकों को बैठने में दिक्कत हो रही है।
डीएम ने बांसी कस्बे में बने 50 शैय्या के उच्चीकृत अस्पताल का किया निरीक्षण
Also read