पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक अधिकारीगण अवश्य करें जनसुनवाई

0
18
जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में भदोही- जौनपुर- अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रगति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा भदोही- जौनपुर- अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य में आने वाले सभी अवरोध 20 फरवरी 2025 तक समाप्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर ,,कार्य प्रगति पर है ,,के सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी मानक शत- प्रतिशत पूर्ण कराए जाए। जिलाधिकारी के द्वारा लेखपालों से हाइवे से संबंधित पत्रावलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, मुआवजे के अध्ययन की स्थिति जानकारी प्राप्त करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया की व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अवरोध समाप्त कराए। *जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और राजस्व के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्वाह्न 10 बजे  से मध्याह्न 12 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र के मुख्यालय पर रहकर जनसुनवाई करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।*
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार गण , अधि.अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड वाराणसी मृत्युंजय सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो संख्या 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here