कैंसर से डरने की नहीं,मिलकर लड़ने की जरुरत है : डॉ०एन०ए०सिद्दीकी

0
178
नबील कैंसर केयर सेंटर खुर्रमनगर, लखनऊ में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया, जिसमे क्लीनिक के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी,डॉ० निशा सिद्दीकी एवं उपस्थित लोंगो ने जागरूकता हेतु गुब्बारे हवा में उड़ाए,कैंसर जागरूकता सन्देश के बैनर से पर्दा हटाया एवं  दीप प्रज्वलन  करके कार्यक्रम की शुरुआत की एवं उपस्थित लोंगो को कैंसर के बारे में जागरूक किया तथा कैंसर के बारे में प्राथमिक जानकारियां दी,साथ ही कैंसर के मरीजों को निःशुल्क परामर्श  भी दिया .कैंसर रोग विशेषज्ञ एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि कैंसर से जंग के दौरान नकारात्मक ऊर्जा के लिए समय नहीं होना चाहिए,हमें जरुरत है  ऐसे लोंगो के साथ की जो आपको प्रेरित करते हैं,आपको चुनौती देते हैं और आपको बेहतर बनाते हैं. आज हमारा समाज कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा हैं .जरुरत हैं हमें जागरूक होनी की और समाज में जागरूकता फ़ैलाने की.कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं,जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है. वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता लग जाए.शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है.आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है.कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है.
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्दीकी ने बताया आज हमारा समाज कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा हैं .जरुरत हैं हमें जागरूक होनी की और समाज में जागरूकता फ़ैलाने की.कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है.
कार्यक्रम में।   कार्यक्रम में कैंसर से जंग जीत चुके हुए मरीजों ने अपने विचार, डॉ०एन०ए०सिद्दीकी के द्वारा दिए गए इलाज और सकारात्मक सहयोग के बारे में अपने अनुभव साँझा किये.कैंसर सर्वाइवर्स,मेडिकल स्टाफ,समाज सेवी एवं मीडिया के लोंगो को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर कैंसर केयर एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव  डॉ० निशा सिद्दीकी ने कैंसर पोस्टर के माध्यम से मौजूद लोंगो को जागरूक किया.
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here