भाकियू ने सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
ललितपुर। भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन जिले में किसानों के किये जा रहे शोषण, दमन और उत्पीडऩ के खिलाफ जारी रहा। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में जिला प्रवक्ता नवीन जैन थनवारा ने किसानों, प्रतिनिधियों के माध्यम से आह्वान किया कि शासन द्वारा यदि किसानों का शोषण, दमन और उत्पीडऩ को समाप्त कर समस्त किसानों की क्रय की गयी मंूगफली का भुगतान नहीं किया गया तो किसानों द्वारा भारतीय किसान संघ के आह्वान पर वृहद आंदोलन व आमरण अनशन किया जायेगा। इसके बाद भी यदि किसानों को न्याय नहीं मिलता है तो अन्य किसान संगठनों के सहयोग से मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर किसानों को धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल दुबे, हरीओम राजपूत, हरपाल सिंह, जिला प्रवक्ता नवीन जैन थनवारा, आनंद देवलिया, धर्मलाल, परशुराम, प्रेमा, भीकम सिंह, नौने राजा, महेश प्रसाद, अनिल कुमार, विजय सिंह, करन सिंह, बद्री नारायण के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।
Also read