विद्या की देवी का तेरा में हुआ पूजन

0
20
सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु में सदा

ललितपुर। ब्लॉक बिरधा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेरा में विद्या की देवी माँ सरस्वती जी का विधि विधान से पूजन किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा हे हंस वाहिनी ज्ञान दायनी अम्ब विमल मति दे, सरस्वती बन्दना प्रस्तुत की। इस अवसर भगवत सिंह बैस ने कहा कि विद्या की देवी माँ सरस्वतीजी का सभी वच्चे ध्यान करके शिक्षण प्राप्त करे। मां सरस्वती सभी वच्चो में ज्ञान वर्धन करती है। हर वर्ष बसन्त पंचमी के दिन सरस्वती पूजन होता है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि मां सरस्वती आप सभी के जीवन मे नई ऊर्जा प्रदान करे। देवी सरस्वती विना किसी भेदभाव के हर समाज हर बर्ग हर जाति में ज्ञान देती है। इस अवसर पर प्रिया दुवे, भगवत सिंह बैस, अंजली नायक, अरविंद सिंह, रीतेश यादव, रानी ठाकुर, शिवनारायण शर्मा, शिवराम सिंह बैस, हरबाईं, सरोज देवी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here