भारतीय किसान संघ ने कलेक्ट्रेट के गेट पर किया धरना व विरोध प्रदर्शन
ललितपुर। किसानों की मूंगफली फसल की तौल पूर्ण होने के बाद आज तक सिक्स-आर नहीं काटे जाने से भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर किसानों ने विगत दिनों जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के जरिए किसानों ने जिला प्रशासन से मूंगफली तौल के बाद सिक्स-आर काटे जाने और जल्द भुगतान कराये जाने की मांग उठायी थी। अन्यथा की स्थिति में धरना व विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी थी। मामले को लेकर आज भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है। तो वहीं किसानों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना व विरोध प्रदर्शन भी किया। किसानों ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि जल्द ही किसानों की मूंगफली तौल के बाद सिक्स आर काटे जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाये, जिससे कि किसानों का समय से भुगतान हो सके। इस दौरान हरपाल सिंह प्रजापति, रामपाल सिंह, भीकम सिंह, प्रेमा, भागीरथ, कृपाल सिंह, सवमन देवी, हीरालाल, परशुराम, धर्मलाल, आशाराम, महेश प्रसाद, खुमान सिंह, बद्री नारायण कौशिक, सोहन लाल विश्वकर्मा के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।
Also read