ललितपुर। जिला प्रशासन अब आसमान से भी विकास परियोजनाओं की नब्ज टटोल सकेगा। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की पहल पर ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के तहत एक ड्रोन जिलाधिकारी को भेंट किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले ड्रोन का उपयोग ललितपुर से होकर निकलने वाली शहजाद नदी की अप एवं डाउन स्ट्रीम की संरचना के अध्ययन के लिए किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एक लंबे समय से जनपद में प्राचीन जल स्रोतों की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करके उन्हें नया जीवन प्रदान करने को प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि बहुत सी जल संरचना मानवीय व अन्य कारकों के कारण विलुप्त प्राय होती चुकी हैं, यदि ऐसी संरचनाओं को चिह्नित करके उन्हें फिर प्राकृतिक स्वरूप में लाया तो जल संचयन के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा होगी। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की विकास परियोजनाओं की असलियत मालूम करने के लिए ड्रोन तकनीक महत्वपूर्ण रोल निभा सकती है। उन्होंने ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के सीईओ ए.एन.सार व सीएसओ डा.ए.वी.सिंह से कंपनी के सीएसआर गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन को एक ड्रोन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इस पर कंपनी ने एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त उच्च गुणवत्ता का ड्रोन उपलब्ध कराया है।
कंपनी द्वारा एक वर्ष में कराए गए कुछ उल्लेखनीय कार्य
कंपनी के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के अति पिछड़े ग्राम लखंजर, वनगुवां और बराई में एक लंबे समय से निष्क्रिय पड़े सोलर पॉवर प्लांटों का पुनर्निर्माण करके अंधकारमय जीवन जीने को अभिशप्त ग्रामीणों के घरों को प्रकाश से रोशन किया। ग्राम धौर्रा में एक हेल्थ एटीएम व अटल आवासीय विद्यालय में दो सोलर वाटर हीटर की स्थापना की। दिव्यांग खिलाडिय़ों को हाईटेक व्हील चेयर उपलब्ध कराई, महामहिम राज्यपाल के आह्वान पर पचास आंगनबाड़ी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया। जिला प्रशासन की पहल पर 25 क्षय रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं। नाबार्ड के साथ मिलकर दर्जनों गाँवों में कृषि उन्नयन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। पुलिस के जवानों को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन ललितपुर में में एक जिम के भवन का निर्माण कार्य जारी है।