बांसी सिद्धार्थनगर। कस्बे के नरकटहा गांधीनगर मे शनिवार को को समाजवादी पार्टी पी डी ए की जन पंचायत चौपाल संपन्न हुई। चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व नपा अध्यक्ष व सपा जिला उपाध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने कहा कि भाजपा का संविधान को बदलने का सपना समाजवादी पार्टी का पी डी ए पूरा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वंचित समाज को उसका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। हमारे मुखिया अखिलेश यादव समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते है।
वही भाजपा की सरकार सत्ता पाने के लिए समाज को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव गांव और घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। चौपाल को नगर अध्यक्ष कपिल देव, मुस्तकीम खान,सब्बू खान, पवन कुमार यादव, बुद्धिराम प्रजापति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महताब आलम सन्नू, मैनू नेता, पवन कुमार यादव, दिल्लू, गोलू मेकरानी, मुन्ना पांडेय, सारिक ख़ान, अलीम सिद्दीकी, अज़हर ख़ान, सालिक राम, निवास यादव, प्रहलाद, साकिर अली, राम निवास, गणेश दत्ता, के सी त्रिपाठी, सरताज अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।