राजेश अग्रहरि ने टीम के साथ मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार किया

0
19
जिला पंचायत अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश अग्रहरि ने शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया । राजेश अग्रहरि ने भाजपा के बूथ और मंडल कार्यकर्ताओं का गुणगान किया और कहा कि पार्टी के सबसे बड़े नेता यही हैं, यही भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जितायेंगे।हम केवल जनता को सावधान करने आये हैं।हम नहीं चाहते कि छोटे बड़े व्यवसाईयों के साथ किसी तरह की दबंगई हो, इनके ठेले उलटे जांय और दुकानें तोड़ी जांय।हम हल्ला बोल के खिलाफ है और अमन चैन के पक्ष में हैं।
पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान राजेश अग्रहरि ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनसेवा और विकास के कार्यों के बल पर जनता का विश्वास हासिल किया है।
मोदी राज में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हुई है। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में धारा -370,तीन तलाक़ की समस्या का हल ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं जो युगों युगों तक याद की जायेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को विश्व गुरु राष्ट्र बना दिया है।
राजेश अग्रहरि के साथ फूल चंद कसौंधन, हरिकेश श्रीवास्तव, श्री राम अग्रहरि आदि व्यापारी नेताओं ने भी मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here