महाकुंभ के श्रद्धालुओं की पीड़ा देख द्रवित हुआ राजू

0
17
सेवा के लिए जुटाए फंड,देखते ही देखते 3000 दर्शनार्थियों को दिए नाश्ते के पैकेट।
सुल्तानपुर।बीते दिनों मौनी अमावस्या के बाद जिले में आई दर्शनार्थियों की बाढ़ और उनकी समस्याओं ने एक ई रिक्शा चलाने वाले का हृदय बदल दिया। सेवा भावना लिए उसने चौक व दरियापुर के व्यापारियों से अपने विचार साझा किया, फिर क्या था सहायता करने वालों की बाढ़ आ गई। कई लोगो ने सहयोग कर देखते-देखते ₹21000 इकट्ठा कर दिए। फिर क्या था जुनून पर सवार ई रिक्शा लेकर शहर का दरियापुर निवासी राजू अहिमाने पहुंचा और 21000 रुपए लाई चना नमकीन की खरीदारी कर डाली।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के दरियापुर निवासी राजू जो की ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, मौनी अमावस्या के बाद शहर के चारों ओर जाम व तीर्थ यात्रियों की स्थिति देखकर द्रवित हो उठा। उसने चौक व दरियापुर में समाजसेवियों से संपर्क कर पीड़ा में फंसे हुए दर्शनार्थियों की मदद का आवाहन किया। चौक के सुधीर अग्रहरि,विनोद सोनी, नीरज शर्मा, अखिलेश जायसवाल, रवि सोनी ,जनार्दन तिवारी ,पंकज सोनी, गौतम सोनी ,हाजी सुफियान, संजय कौशल व दरियापुर के  नि सभासद राजदेव शुक्ल, एलआईसी के पदाधिकारी राजेश सिंह, पंकज बरनवाल का सहयोग लेते हुए राजू सेवा के अभियान में जुट गया।दरियापुर के नि सभासद समाज सेवी राजदेव शुक्ल के निर्देशन में दरियापुर  मोहल्ले के लड़कों को इकट्ठा किया खाद्य समाग्री पैक कराया। लगभग तीन हजार पैकेट बनाकर पयागीपुर चौराहे पहुंच गया। चार घंटे तक राजदेव बेनू शुक्ल, राकेश सिंह, अजय शुक्ला, शुभम गर्ग वंशी,अभिषेक विश्वकर्मा, शुभम रावत, अंशुमान शुक्ल, अंश रुद्र पंडित, अभय सोनी आदि के साथ प्रयाग से लौट रहे दर्शनार्थियों की सेवा की।वाहन के आगे हाथ जोड़कर रुकवा कर उनको आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री का वितरण करवाता रहा। देर रात तक उसकी सेवा भावना देखकर लोग कह उठे कि जिस देश में सनातन धर्म धारण करने वाले ऐसे सामान्य लोग सेवा के नाम पर सब कुछ लुटाने को न्योछावर हो उस देश की सनातन संस्कृति का कभी कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।
बीते 25 वर्षों में सेवा के लिए हमेशा संकल्पित रहा राजू
कोरोना काल में बढ़-चढ़कर की लोगों की मदद–
दरियापुर निवासी नि सभासद राजदेव शुक्ल बताते हैं राजू कौशल बचपन से ही सहयोगी मिजाज रहे। सोने चांदी की कारीगरी कर किसी तरह परिवार का पेट भरते रहे काम धंधा बंद हुआ तो परिवार चलाने को ई रिक्शा उठा लिया। समाज में जरूरतमंदों की मदद करना हर व्यक्ति के सहयोग में खड़े होना उसकी आदत रही है। कोरोना काल में पूर्व विधायक अनूप संडा द्वारा वितरित की गई सामग्री के साथ अपने घर का राशन भी  जरूरतमंदों को बांट देने के बाद ये चर्चा में आये थे। कोरोना काल के दौरान मोहल्ले वालों की सेवा के लिए शासन द्वारा बनाई गई समिति के अहम सदस्य थे राजू भले ही परिस्थितियों से जूझ रहे हो पर सेवा का भाव लिए राजू जैसे लोग अन्य के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। किसी गरीब की बेटी की शादी के लिए व्यवस्था करना हो किसी का सहयोग करना हो तन मन धन से सहयोग के लिए राजू लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपना प्रचार नहीं चाहते वह चाहते हैं सेवा होती रहे उनका नाम आगे ना आए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here