अपार आई डी बनाने को रविवार को भी खुले रहे स्कूल

0
19
ब्लाक संसाधन केंद्रों पर बैठे बी ई ओ, स्कूलों के काम की समीक्षा की
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की समीक्षा बैठक में परिषदीय विद्यालयों में यू डायस पोर्टल पर छात्र छात्राओं की इंट्री और अपार आई डी बनाने की प्रगति न्यून पाई गई है। महानिदेशक ने चार फरवरी तक सभी विद्यालयों में अवशेष काम पूरा न होने की स्थिति में समस्त स्टाफ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर रविवार को भी स्कूल खुले रहे।
शिक्षकों ने अवशेष काम पूरा किया। सोमवार को भी अपार आई डी जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने 2और 3फरवरी को सभी स्कूलों में अपार‌ मेला आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सभी स्कूल दो दिन के भीतर सभी छात्र छात्राओं की यू डायस पोर्टल पर इंट्री के साथ अपार आई डी बनाने का काम अवश्य पूरा कर लें, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
भादर संवाद के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव ने कार्यालय में बैठकर न्यून प्रगति वाले सभी स्कूलों के हेडमास्टरों और संकुल शिक्षकों से बातचीत कर प्रेरणा पोर्टल पर छात्र छात्राओं की इंट्री और अपार आई डी की प्रगति की जानकारी ली और दो दिन के भीतर शत-प्रतिशत काम पूरा करने के निर्देश दिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here