वायु प्रदूषण और भूमिगत जल संकट पर मौन है जिले की पर्यावरण समिति

0
17
आगामी वर्षाकाल में 4364560पौध लगाने का लक्ष्य
पिछले वर्ष लगे पच्चीस फीसदी से अधिक पौधे सूख गए?
जुलाई 2025 में वृहद पौधारोपण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सभी पौधशालाओं में नये पौधे तैयार करने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को हुई जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक में इस वर्ष वर्षाकाल में 4364560पौध लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन की ओर से इस वर्ष प्रदेश का वृहद पौधारोपण का लक्ष्य 35करोड है। वृक्षारोपण समिति की बैठक में सभी सरकारी विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित करते हुए डी एम निशा अनंत ने 15फरवरी तक स्थल चयन करने के साथ नदियों के किनारे पौधरोपण,घाटों और पार्कों के निर्माण के भी निर्देश दिए हैं।पिछले वर्षा काल में जनपद में 4662000पौधै लगाए गए थे।इस वर्ष वर्षाकाल में 4364560पौध लगाने का लक्ष्य है। इसमें से वन‌विभाग का लक्ष्य 2002400है। पिछले वर्ष लगाए गए पौधों में से ग्राम समाज और बंजर की जमीनों पर लगाए गए 25फीसदी से अधिक पौधे सूख गए हैं।वृक्षारोपण और पर्यावरण समिति की बैठक में डी एम ने पिछले कार्यों की समीक्षा की, आगे के लक्ष्य पर चर्चा हुई परंतु जिले में जल और वायु प्रदूषण के साथ भूमिगत जल संकट पर कोई चर्चा नहीं हुई।
डी एम ने जल निगम के अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार राव को एक सप्ताह के भीतर सभी स्कूलों में पानी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here