सुलतानपुर । बसंत पंचमी के अवसर पर गोमती मित्र मंडल ने सीताकुंड धाम में जबरदस्त श्रमदान किया। यह श्रमदान साप्ताहिक श्रमदान का विशेष दिवस था, जिसमें गोमती मित्रों ने पूरा धाम व तट साफ किया और नदी की धारा में से उन सभी सामग्रियों को निकालने का प्रयास किया जिससे स्नानार्थियों को दिक्कत हो सकती है।गोमती मित्रों के इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना था। इस श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह मदन मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी आलोक तिवारी संत कुमार प्रधान राकेश मिश्रा मुन्ना सोनी मुन्ना पाठक राकेश सिंह ददू डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह रामकुमार मौर्य राम कवांचल मौर्य अमित पंडा राजेन्द्र शर्मा अभय अर्जुन यादव आयुष प्रांजल अर्पित अरुण आदि उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में धाम पहुँचने की अपील भी की यह श्रमदान 6:00 बजे से शुरू हुआ और 9:30 बजे पूरी व्यवस्था को अनुकूल बनाने के साथ संपन्न हुआ।
बसन्त पंचमी पर स्नान के लिए गोमती मित्रों।ने किया घाट स्वच्छ
Also read