अयोध्या जनपद के सहनवां में दलित परिवार की बेटी के साथ अमानवीय कृत्य की बसपा ने तीखी निंदा की है। पार्टी ने सरकार से सख्त कदम उठाते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं तथा अमानवीय व्यवहार भी हुआ है, यह बेहद दुःखद व अति गम्भीर मामला है। सरकार सख्त कदम उठाये, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
अयोध्या मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने घटना पर गहरा दुःख जताया और कहा कि योगी राज में अन्याय, अत्याचार और अपराध की घटनाएं रोज हो रही हैं। प्रदेश की जनता कराह रही है, पुलिस और सरकारी मशीनरी ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं।
मंडल प्रभारी सर्वेंद्र अम्बेडकर, जिया लाल त्यागी , छोटे लाल मौर्य, अरविंद गौतम, जिला प्रभारी विजय गौतम,राम अभिलाष बौद्ध, वरिष्ठ नेता इंजीनियर प्रेम मोहन त्रिपाठी, के के आर्य, संजय कुमार कोरी, जिला सचिव अरुण कुमार गौतम आदि ने भी घटना की कड़ी निन्दा की है और उत्तर प्रदेश सरकार से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।