सिद्धार्थनगर महोत्सव के अन्तिम दिन बाल विकास विभाग के गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
22
आंगनबाड़ी बहने/सहायिका बच्चों को प्रदान करें अच्छे संस्कार व शिक्षा : प्रतिभा शुक्ला
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव-2025 के अन्तिम दिन बाल विकास विभाग के योजनाओं विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान राज्य मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग उप्र श्रीमती प्रतिभा शुक्ला को मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया है।
राज्य मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वंय सहायकता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए कानून बनाया गया है, जिसको आगे बढ़ाने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को दिलाने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने का कार्य आंगनबाड़ी बहने/सहायिका मिलकर करे। बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा प्रदान करें। मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्य को अच्छे ढंग से सम्पादित करने के लिए जल्द ही मोबाईल फोन उपलब्ध कराया जायेगा। केन्द्रीय बजट में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समस्याओं के दृष्टिगत जारी किया गया है। जिसका लाभ आप सभी को प्राप्त होगा। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर हम लक्ष्य बनाकर किसी कार्यों को करते है तो निश्चित ही उसमें सफलता प्राप्त करते है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी बहने मिलकर जनपद को कुपोषण मुक्त बनायेंगी।  श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा अतिकुपोषित बच्चों के माता को पोषण किट वितरित किया गया तथा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया गया, इसके साथ बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here