सात वर्ष के गुमशुदा लडके को यू पी 112 पी आर वी ने तलाश कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया

0
40
संभल के  थाना बनियाठेर में संचालित यूपी-112 पुलिस पीआरवी-UP32DG 5260 को समय 18:44 बजे इवेंट P30012548812 प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर सतीश पुत्र किशनलाल नि० बहतरी फाटक थाना बनियाठेर जनपद सम्भल, ने बताया की एक लावारिस बच्चा जिसकी उम्र करीब 07 वर्ष है अपना नाम व पता नही बता पा रहा है, पुलिस सहायता चाहिए। उक्त इवेंट पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मात्र 03 मिनट में घटनास्थल बहतरी फाटक मौर्यान गली थाना बनियाठेर में पहुंचकर देखा कि एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 07 वर्ष है जो रो रहा है पीआरवी कर्मियो द्वारा बच्चे के घर का पता पूछा लेकिन बच्चा अपना नाम व घर का पता नही बता पा रहा था। पीआरवी कर्मियों ने तत्काल संबंधित थाना बनियाठेर व ROIP कन्ट्रोल रूम को लावारिस बच्चे के बारे में अवगत कराया गया ROIP कन्ट्रोल रूम द्वारा बच्चे की फोटो को जिला स्तरीय ग्रुप में भेज कर तलाश गुमशुदा कराया गया। तथा पीआरवी कर्मियों द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे को अपने साथ लेकर आस पास के मन्दिर/मस्जिदों में बच्चे की गुमशुदगी के बारे में अनाउंस करवाया गया। तथा। काफी प्रयास के बाद बच्चे के परिजन मिले जिन्होने बताया कि बच्चे का नाम रिहान पुत्र नाजिम उम्र करीब 6 वर्ष निवासी ग्राम जनैटा थाना बनियाठेर जनपद सम्भल, जोकी चन्दौसी से अपनी बुआ के घर गया था, वहीं से लापता हो गया था। पीआरवी कर्मियों द्वारा लावारिस बच्चा रिहान की बुआ रिहाना पत्नी रईस निवासी वारिसनगर थाना चन्दौसी व बच्चे के चाचा सारिक पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम जनैटा थाना बनियाठेर जनपद सम्भल, को सुपुर्द किया गया। यूपी-112 पुलिस के इस सराहनीय कार्य ने उ०प्र० पुलिस की छवि को गौरवान्वित किया है, जिसकी जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा कॉलर करीना कुमारी व परिवार के अन्य सदस्यो ने कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।
 पुलिस अधीक्षक  जनपद सम्भल श्री कृष्ण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक  दक्षिणी / नोडल अधिकारी यूपी-112 जनपद सम्भल सुश्री अनुकृति शर्मा व क्षेत्राधिकारी  पुलिस लाइन बहजोई श्री गणेश कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 श्रीमती रेनू सिंह के नेतृत्व में उक्त सूचना / इवेंट पर यूपी-112 पीआरवी-UP32DG 5260 के पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लावारिस बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर मदद की गयी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here