साबका-ए-महफिले मीलाद शरीफ मुकाबला सम्पन्न

0
20
गरीब नवाज ग्रुप ने 86 अंक पाकर प्राप्त किया पहला स्थान
दूसरे नम्बर पर फैजान-ए-सदन व तीसरे नम्बर पर नूर-ए-सदन रहे

ललितपुर। शहर ललितपुर में हर साल की तरह इस साल भी साबका-ए-महफिले मीलाद शरीफ मुकाबला कार्यक्रम एस.के.मंसूरी उर्दू अदब के जानिब से गोविंद नगर में सम्पन्न हुआ। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अनवरत चले इस प्रोग्राम में इसराईल बरकाती और मु.अकरम की अध्यक्षता व सरवर खां मंसूरी और मौलवी आबिद रजा के संचालन में कार्यक्रम का शानदार शुरुआत हुयी। कार्यक्रम का आगाज हम्दे पाक और नाते पाक से हुआ। इसके बाद ललितपुर के प्रत्येक मोहल्ले के ग्रुपों ने हम्दे पाक और नाते पाक से महफिल में चार-चाँद लगा दिये और मुकाबले को रोमांचकारी बना दिया। मोहल्ले के ग्रुप में गरीब नवाज नदीपुरा, नूर-ए-मुस्तफा गोविन्द नगर और फैजान-ए-सदन सदन शाह के बीच मुकाबला चलता रहा और मुकाबला बहुत ही रोमांचकारी हो गया। मुकाबले में निर्णायक मण्डल की भूमिका में अजहर झांसी, मु.तालिब चिरगांव, करीम पप्पू राईन, अकरम झांसी कायनात, फरमान, आबिद रजा की निगरानी में मुकाबला हुआ। बच्चों के इस मुकाबले को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गये। इसके बाद साबका-ए-महफिले मीलाद का परिणाम सुरक्षित रखा गया। अब बारी हाईस्कूल और इण्टर के बच्चों की थी जो कि उर्दू विषय में 60 से ऊपर अंक लेकर आये, जिनमें मु.जुनैद डोंगरा कलां ने इलाहाबाद बोर्ड से हाईस्कूल में 67 अंक हासिल किये। मु.दानिश गोविन्द नगर ने 61 अंक हांसिल किए और सबसे अधिक अंक लाने वाली इण्टर में हुमेरा ने 81 अंक हासिल किये, जिन्हें एस.के.मंसूरी उर्दू अदब के सदर करीम पप्पू राईन और नायब सदर पार्षद अब्दुल बारी नदीपुरा ने सनद, शील्ड, मेडल और कई ईनामों से बच्चों को सम्मानित किया। इसके बाद एस.के.मंसूरी उर्दू अदब ने कार्यक्रम में शामिल हुये वरिष्ठ पत्रकारों में राहुल जैन नवभारत, अमित लखेरा, विकास सोनी, दिव्यांश शर्मा, मनीष पाठक, आशीष तिवारी इत्यादि को मेडल तथा शील्ड देकर मंच से सम्मानित किया। इसके बाद मीलाद शरीफ मुकाबले का परिणाम प्रोग्राम के सदर करीम पप्पू राईन, नायब सदर अब्दुल बारी पार्षद तथा जनरल सेकेट्री सरवर खां मंसूरी और संस्था के सरपरस्त मौलवी आबिद रजा, हुसैन कमानी वाले, कायनात, फरहीन, मु.अकरम, मु.अजहर, इस्राईल बरकाती, मु.इदरीश सदन, सरफराज आदि की सर्वसम्मति से परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान गरीब नवाज नदीपुरा ने 86 अंक प्राप्त किये, दूसरे नम्बर पर फैजान-ए-सदन 78 नम्बर प्राप्त किये तो वहीं तीसरे नम्बर पर नूर-ए-मुस्तफा ने 77 अंक प्राप्त किये। सभी को इदरीश सदन, अकरम झां, मौलवी आबिद रजा, करीम पप्पू राईन, अजहर झांसी, एस.के.मंसूरी, इस्राईल बरकाती चिरगांव आदि ने प्रमाण पत्र मेडल, शील्ड तथा अनेकों पुरुस्कार देकर जोरदार इस्तकबाल कर सम्मानित किया। इसके बाद एन.सी.पी.यू.एल. उर्दू डिप्लोमा भी इसी कार्यक्रम में रहनुमा, दीक्षा साहू, नाजिया, फिजा, कामिनी साहू, प्राची सोनी, मुस्कान, नौसीन, फरहीन, साजिया आदि बच्चों को दिया गया। इस मौके पर सरवर खां मंसूरी, आफताब आलम हुसैन कमानी वाले, जिला मुस्लिम एसोशियेशन के नायब सदर सरफराज, विशाखा सेन, अंशिका सेन, करीम पप्पू राईन, अब्दुल बारी, आसिफा, आबिद रजा, अनीशा बेगम कायनात, फरहीन, जैनव, उमर, जाकिर, मु.अकरम झांसी, मु.अजहर झांसी, इस्राईल बरकाती चिरगांव, अंजली, अनामिका, संजना, दीक्षा, अलीना, कामिनी, सुहानी, तमन्ना, सुहालिया और सरवर खां हिन्दोस्तानी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here