मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने ताला में संचालित कृषि भवन स्थित उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी तथा जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण केंद्र के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तीन तकनीकी सहायक भी थे। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कृषि विभाग की योजनाओं से शासनादेश में तथा शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए । कार्यालय कक्ष में अभिलेखों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से नहीं था ।
उन्होंने कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक थी उद्यान विभाग के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी करें । कृषकों को तकनीकी कृषि के संबंध में जागरूक करें एवं यदि किसानों को कृषि के क्षेत्र में कृषि करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो उसका भी निराकरण संबंधी से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग की शासकीय योजनाओं से पात्र लाभार्थी आच्छादित होते रहे एवं उन्हें सीधा उसका लाभ मिले इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। तदोपरांत जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डॉ आलोक मौर्य, अध्यक्ष डीएसटीएल उपस्थित थे तथा कृषकों द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके खेत की मृदा का परीक्षण किया जा रहा था डॉ आलोक मौर्य को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रयोगशाला में किसान द्वारा उपलब्ध कराई गई मृदाओं का परीक्षण जल्द हो जाए तथा यदि परीक्षण के पश्चात किसान बंधुओं को उनकी मृदा में किसी भी प्रकार की कमी होती है तो उस दशा में उनकी समस्या का निराकरण भी संबंधित से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करें ताकि किसान बंधुओं को फसल बुवाई में अधिक लाभ प्राप्त हो सके एवं शासन की कृषि विभाग संबंधित योजनाओं से लाभ पहुंच सके।
Also read