Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurभारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन

भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन

सीनियर शायर असर ललितपुरी शान ए अदब और अनेक किताबों के लेखक व शायर जहीर ललितपुरी वेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित किये गए

ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, ए.के.एम. एकेडमी एवं विकास क्रिएटिव की जानिब से मोहल्ला गोविंद नगर में भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, ए.के.एम. एकेडमी व विकास क्रिएटिव ललितपुर के इस मिले जुले गंगा जमुनी प्रोग्राम में उपस्थित नगर के अनेक सम्भ्रांत नागरिकों, शायरों व कवियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान खास तौर पर सीनियर शायर असर ललितपुरी को शान ए अदब और अनेक किताबों के लेखक शायर जहीर ललितपुरी को वेस्ट राइटर एवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मुशायरे व कवि सम्मेलन में तशरीफ लाकर श्रोताओं ने कविताओं व गजलों का आनन्द उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता असर ललितपुरी ने व संचालन जहीर ललितपुरी ने किया। मुख्य अतिथि कैप्टन ए.के. श्रीवास्तव रहे। इस दौरान बाबूलाल द्विवेदी, कैप्टन ए.के. श्रीवास्तव, असर ललितपुरी, जहीर ललितपुरी, कन्हैया लाल यादव, पंकज अंगार, अख्तर जलील, एम.आर. खान, बसीम असर, चाहत ललितपुरी, नीरज द्विवेदी, हाफिज रियाजुद्दीन, रामस्वरूप अनुरागी, अब्दुल सत्तार नज्मी, गणेश आदि ने अपनी रचनाएं पेश कीं। प्रोग्राम में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के संरक्षक अक्षय अलया, अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, महामंत्री ध्रुव साहू, कोषाध्यक्ष शिशुपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष व मुख्य आयोजक बसीम खजुरिया ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का साहित्य प्रेमियों व अदब नवाज लोगों का सम्मान किया और  आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सौरभ यादव, नीरज द्विवेदी, डा.रमाकांत, डा.महेश झा, सरफराज खान, हाफिज रियाजुद्दीन, मुहम्मद रजा, रईस खजुरिया, फईम खजुरिया, नईम खजुरिया, शकील खान, सदाकत खान, कलीम लालू, मुनीर मास्टर, मो.समीर खलील खान, मुख्तार खान, मास्टर असलम खान, मुहम्मद जावेद, हाजी सगीर, रफीक डालू, आरिफ, आकिल, आरिक, शाहरुख, मुन्ना नाराहट, मुबीन, सुबराती, रहमान, बाबू, फईम, पुष्पेंद्र, मदनलाल, खलील, हामिद रजा वगैरह अनेक माननीय उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भारतीय गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले ए के एम एकेडमी विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एकेएम एकेडमी के संस्थापक हाजी मो सगीर, मो समीर, प्रबंधक वसीम खजुरिया, फईम खजुरिया, नईम खजुरिया, प्रिंसिपल शमा खान, सहायक प्रिंसिपल रिजवान, फिजा, महक, नजफातिमा, खुशनुमा, रहनुमा, रश्मि, फिरदौस, महजबी, अंकिता, संध्या, नौशीन, आलिया, पुष्पेंद्र, ज्योती, कमलेश, संगीता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular