Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurमड़ावरा में निकाली गयी हिन्दू एकता रैली

मड़ावरा में निकाली गयी हिन्दू एकता रैली

ललितपुर। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बजरंग सेना युवा मोर्चा मड़ावरा द्वारा हिन्दू एकता यात्रा रैली प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर व जिलाध्यक्ष डा.दीपक पस्तोर के आतिथ्य में निकाली गयी। यात्रा श्री पटकन मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से ब्लॉक कार्यालय के पास कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न हुयी। यात्रा में डीजे की धुनों पर युवा थिरकते हुये और तलवार, फरसा इत्यादि से प्रदर्शन करते हुये चल रहे थे। रास्ते में यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। तदोपरान्त आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को सनातन धर्म संस्कृति के लिए कार्यरत रहना चाहिए। जिला संयोजक खुशाल समैया ने युवाओं को एकता और आपसी सहयोग से सामाजिक धार्मिक आयोजनों को करने की बात रखी। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर को श्री राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक जिला महासचिव शक्ति राजा परमार और आयुष मिश्रा ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान जिला संयोजक खुशाल समैया, महासचिव जयराम सेन, संगठन महामंत्री संजय सिंह, संगठन मंत्री संजू सेन, सदस्य अजय दुबे, सदस्य रूपेश सेन, मोहित राजपूत, अंकित दुबे, शिव शंकर मिश्रा, निर्मल जैन, धर्मेंद्र राजा, अनीता मिश्रा, लालू सोनी, मन्याक सोनी, अरविंद राजा, अतिशय जैन, संदीप, अरविंद मिश्रा, जितन्द्र पाल, विजय सोनी, दीपक जैन, आयुष मिश्रा, शक्ति राजा, अनुज नामदेव, मोंटी यादव, राज तोमर, रवि राजा, आर्य मिश्रा, गोल्डी राजा, मोहित रावत, संजू राजा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular