Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurगोविंद नगर का मैन रोड़ पूरी तरह जर्जर, पुनः बनाए जाने की...

गोविंद नगर का मैन रोड़ पूरी तरह जर्जर, पुनः बनाए जाने की मांग

सीएचसी से प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण की मांग
मोहल्लेवासियों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। मोहल्ला रावतयाना स्थित स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक विद्यालय तक की खराब सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने एक ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौंपा। बताया कि नगर ललितपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गोविन्द नगर रावतयाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक का रोड काफी खराब हो गया है जो विगत 25 वर्ष से नही बना है। जबकि रोड के आगे पीछे का रोड बनाया गया है एक छोटा सा टुकड़ा समुदाय विशेष होने से नही बनाया गया है। रोड पहले कुछ सही था मगर उसको भी खोद दिया गया है। उक्त रोड पर नगर के अनेक प्रमुख विद्यालय संचालित है जिसमे हजारों नन्हे मुन्ने छात्र पढ़ते है जिनके जो चोटिल भी हो जाते है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र, प्रमुख मन्दिर, मस्जिद, रामलीला मैदान आदि स्थित है। धूल के गुबार से अनेक श्वांस की बीमारी हो रही है। मोहल्लेवासियों ने प्रभारी मंत्री से उक्त सड़क को ठीक कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय ए के एम मो.वसीम खजुरिया, पार्षद अफजुल रहमान, भूरे पार्षद, जज्जू, हाजिफ आदिल जमील, आमिर जमील, साहिल मोनू, रहमत खान, इमरान खान, पुष्पेन्द्र झा, इरफान, अकरम, जमील पाली, सैफी, सफीक, जानी ठेकेदार, रामस्वरूप चौरसिया, रोनक, मनीष, हाजी मो.सगीर, मनोहर, कृष्णकांत आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular