ऑनलाइन जूम मीटिंग कर एसपी ने अधीनस्थों को दिये निर्देश

0
28
आगामी गणतंत्र दिवस व त्यौहारों के मद्देनजर सतर्क रहने के दिये निर्देश

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा, चौकी प्रभारियों आदि के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस की तैयारियों तथा जनशिकायतों के उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में सतत रूप से होटल, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण शील रहकर चेकिंग करना सुनिश्चित करें। थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों/ हिस्ट्रीशीटर का भौतिक सत्यापन कर उनकी सतत निगरानी हेतु निर्देश दिये गये । अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सडक सुरक्षा के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से दो पहिया, चार पहिया वाहन चालको को जागरूक करने व यातायात नियमों का  पालन करने/कराने हेतु यातायात प्रभारी व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। गुमशुदा, अपहृत बालक-बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया। महिला बीट कर्मचारियों को उनके बीट क्षेत्रों में किये गये कार्यो की समीक्षा करने के लिये समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण को, अपने-अपने सर्किल के थानों को नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देंश दिये। लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, झपटमारी के अपराधों से सम्बन्धित, विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें जो अपराधी जमानत से बाहर है, उनका भौतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा कर, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा जागरुकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एण्टीरोमियो के तहत की जाने वाली कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी स्वयं समय-समय पर जाकर स्कूल कॉलेज/कोचिंग संस्थानों आदि सार्वजनिक स्थानों के बाहर घूम रहे शोहदों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा आदि अवैध कार्य किसी भी दशा में जनपद में न हो सकें। जनपद में अपराधों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पीआई का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगो में वांछित, कुर्की अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/तामीला कराना सुनिश्चित करें। ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों की उचित पैरवी कराने एवं साक्ष्य की कार्यवाही पूर्ण कराकर अपराधियों को शीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा आईजीआरएस के सम्बन्ध में समीक्षा कर, पेंडिग आईजीआरएस का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आवेदक की समस्या का शत-प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जन शिकायत के सम्बन्ध में जॉच कर्ता आवेदक से अवश्य सम्पर्क करें और स्थलीय निरीक्षण करके पीडित/आवेदक को जॉच के परिणाम /कृत कार्यवाही से अवगत कराये। एसपी द्वारा थाना दिवस, समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर लें और जिनका निस्तारण नही हुआ है , उनकी सूची बनाकर निस्तारण करायें, जिससे जनसमस्याओं का उचित निराकरण हो सके। सर्राफा बाजार में व्यापारियों के आवागमन वाले रास्तों पर पुलिस पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। एसपी द्वारा निर्देंशित किया गया कि जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित, वारन्टी, टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये। किसी भी दशा में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here