राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में मिली खामियां

0
73
एससीएसटी आयोग के सदस्य ने किया औचक निरीक्षण

ललितपुर। जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य महीपाल बाल्मीकि ने गुरुवार को तालबेहट स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में स्काउट के छात्रों द्वारा सलामी दी गयी। प्रभारी प्राचार्य द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने अध्यापकों के बारे में जानकारी ली तथा जब मिड-डे मील रसोई का निरीक्षण किया तो पाया गया कि मिड डे मील मेन्यू के समयानुसार नहीं मिल रहा है, तो मिड-डे मील प्रभारी को सख्त हिदायत दी है कि समय पर गुणवत्ता परक मिलना चाहिए। अन्यथा की दशा में कार्यवाही की जायेगी। यहीं नहीं आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तो गन्दगी देख आयोग सदस्य का पारा चढ़ गया, आवासीय परिसर में स्थित कमरों में दरवाजे नहीं मिलें वहीं शौचालयों में पानी की व्यवस्था नहीं थी। दरवाजे मौजूद नहीं थे अव्यवस्था होनें पर उन्होंने प्रभारी प्राचार्य, समाज कल्याण अधिकारी से सवाल पूछे तो दोनों नहीं कह पाएं सदस्य ने तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए हैं और यही नहीं छात्र छात्राओं से गोपनीय वार्ता कर समस्याएं पूछकर दूर करने के निर्देश दिए हैं। साथ में समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, इशरार खां, शैलेन्द्र कुमार, प्रेम सिंह के अलावा समस्त विद्यालय कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here