इटावा। रौनक अशरफी के घर पर बुधवार को मेहफिल ए नूर आयोजन किया गया।हाफिज कैफ रज़ा,फ़ैज़ रज़ा कादरी,शाब नूर उमरे के सफर पर जाने के मुबारक मौके पर किया इस्तक़बाल।कार्यक्रम की सरपरस्ती हाजी अज़ीम वारसी।सदारत हाजी मुईनुद्दीन अशरफी गुड्डू मसूरी व मेहमाने खुसूसी साजिद राईनी अशरफी मेहमाने एजाजी आरिफ सिद्दीकी नूर हाजी राईस चिश्ती।कार्यक्रम के संयोजक वाई के शफी चिश्ती ने उमरे के सफर को जाने वाले हाफिज कैफ रज़ा,फ़ैज़ रज़ा कादरी व शराब नूर का शाल ओढ़ाकर गुल पोशी कर के इस्तकबाल किया।इस मौके पर हाफिज कैफ रज़ा,फ़ैज़ रज़ा कादरी व आरिफ सिद्दीकी नूर ने नबी पाक की शान में कलाम पेश किये।कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर रौनक अशरफी इटावी ने किया।इस मौके पर वहाज अली निहाल शाहरूख वकाई,राशिद राईनी,रहबर रज़ा आदि मौजूद रहे।
Also read