अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं के लाभ वंचित न रहे

0
22
ग्राम बालाबेहट के सहरिया वाहुल्य मजरा क्वाटरन में डीएम ने लगाई जनचौपाल
आवास, खाद्यान, शौचालय, विद्युत, जॉबकार्ड, श्रमिक पंजीयव व गैस कनेक्शन हेतु कैम्प लगाकर लाभार्थियों का चिन्हांकन करने के निर्देश
सहरिया बस्ती में भ्रमण कर लोगों से सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारी को दिये निर्देश
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के सहरिया बाहुल्य गावों/मजरों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज सोमवार को विकास खंड बिरधा की ग्राम पंचायत बालाबेहट के सहारिया बाहुल्य मजरा क्वाटरन में जन चौपाल लगायी। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अन्त्योदय की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार जनपद के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में जीरो पॉवरटी सर्वे कराकर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है, जिससे वे विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए लगातार भ्रमणशील रहकर ग्रामीणों से सम्पर्क करें और गावों में कैम्प लगाकर गरीब, निर्धन व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलायें। चौपाल में कुछ ग्रामीणों द्वारा मूलभूत सुविधाओं की कमी बताई गई और गांव में विकास कार्यों की मांग उठायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने आवास, खाद्यान, शौचालय, विद्युत, जॉबकार्ड, श्रमिक पंजीयन व गैस कनेक्शन आदि से सम्बंधित अधिकारियों को गांव में कैम्प लगाकर प्राथमिकता के आधार पर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चौपाल में ही ग्रामीणों से जीरो पॉवरटी सर्वे रिपेार्ट का मौखिक सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों के नाम पढ़कर सुनाए, जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जतायी। उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे गावों जो सहरिया बाहुल्य हैं या जिनमें विकास कार्यों की कमी है, को चिन्हित करते हुए उनमें जनचौपाल लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जा रहा है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गांव की सहरिया बस्ती में भ्रमण कर लोगों से वार्ता की, उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान एसपी मो. मुश्ताक, सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, एसडीएम पाली सैयद सानिया सोनम एजाज, जल निगम अवनीश सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा सहित आवास, महिला बाल विकास, पूर्ति आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here