पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए हुआ जनमत संग्रह

0
19

ललितपुर। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से ब्लॉक जखौरा, ब्लॉक बार, ब्लॉक बिरधा के दो-दो गांवों में एवं घंटाघर ललितपुर में किए गए जनमत संग्रह में लोगों ने डाले। आठ हजार सात सौ तैंतालीस वोट्स की गणना मतपेटियों की सील अनेक पत्रकारों एवं उपस्थित जनता के सामने खोलकर पत्रकार भवन ललितपुर में की गई। बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत के तहत पूछे गए तीन सवालों जिसमें पहला प्रश्न कि क्या आप पृथक बुंदेलखंड राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र समलित हो ऐसा बुंदेलखंड राज्य बनवाना चाहते हैं पर, आठ हजार पांच सौ उन्हतर वोट्स पड़े। दूसरा सवाल कि जिधर भगवान श्रीराम राजा सरकार के रूप में विराजे है उस नगरी ओरछा धाम को पृथक बुंदेलखंड की राजधानी बनाना चाहते है पर आठ हजार पांच सौ पैंतालीस वोट्स पड़े। तीसरा सवाल कि वायरल हो रहे मैसेज जिसमे प्रयागराज मण्डल, कानपुर मण्डल एवं मिर्जापुर मंडल को जोड़ कर बुंदेलखंड राज्य बनवाने के पक्षधर हैं पर सिर्फ चौबीस वोट्स पड़े। एक सौ चौहत्तर वोट्स इनवेलिड हुए। लोगों द्वारा अखंड बुंदेलखंड के पक्ष में डाले गए वोट्स पर जनप्रतिनिधियों को भी लोगों की आवाज का सम्मान कर आगे आना चाहिए। जनमत संग्रह के जरिए ललितपुर में डाले गए वोट्स ने यह संदेश दे दिया है कि लोगों को बुंदेलखंड राज्य बनने पर क्या लाभ होगे, आने वाली पीढ़ी की खुशहाली कैसे होगी एवं उनकी भावना क्या है यह बता दिया है। जनमत संग्रह प्रभारी सुनील शर्मा, रघुराज शर्मा, गिरजाशंकर राय, हनीफ खान, प्रदीप झा, सुनील खजुरिया, राम मनोहर, गुलाम अली, सौरभ गुप्ता आदि ने मतों की गणना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here