अमरोहा। अवधनामा बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर स्मारक प्रबंध समिति अमरोहा (रजि.) ने अंबेडकर पार्क का जीर्णोद्धार कराए जाने पर नगर पालिका परिषद अमरोहा का धन्यवाद एवं आभार पत्र चेयरमैन श्रीमति शशि जैन एवं उप नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी डा० बृजेश कुमार को आभार एवं धन्यवाद पत्र सौंपकर अंबेडकर का सौंदर्यकरण कराए जाने पर धन्यवाद दिया ।
बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर स्मारक प्रबंध समिति अमरोहा ( रजि.) के सदस्य / पदाधिकारी चेयरमैन श्रीमति शशि जैन के आवास पर पहुंचे तथा धन्यवाद एवं आभार पत्र सौंपा । उसके बाद अंबेडकर पार्क समिति के सदस्य नगर पालिका कार्यालय पहुंचे तथा अधिशासी अधिकारी/ उप आयुक्त डा० बृजेश कुमार को धन्यवाद एवं आभार पत्र सौंपकर अंबेडकर पार्क का सौंदर्यकरण कराए जाने पर पालिका प्रशासन का धन्यवाद किया ।
समिति के अध्यक्ष डा० हेतराम सागर ने कहा कि अंबेडकर पार्क सौंदर्यकरण कराए जाने पर हमने चेयरमैन श्रीमति शशि जैन एवं अधिशासी अधिकारी डा०बृजेश कुमार का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया । और आशा जताई है कि शिलापटों को भी पूर्व की भांति लगाया जाए । जिस पर समिति के सदस्यों / पदाधिकारियों के नाम भी हो।
पालिकाध्यक्ष श्रीमति शशि जैन एवं अधिशासी अधिकारी डा० बृजेश कुमार ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब सभी के लिए बहुत ही आदरणीय एवं सम्मानित है । अंबेडकर पार्क का सौंदर्यकरण का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ ये हम सबके लिए गौरव की बात है। बाबा साहब ने हमे दुनियां का सबसे अच्छा संविधान बनाकर दिया। जिससे देश उन्नति प्रगति की और अग्रसर है हम सब उनके बताए गए मार्ग पर चलते रहेंगे ।
इस अवसर पर पंडित हेतराम सागर, राजेश कुमार, डा० मेवा सिंह, राहुल कुमार , नत्थू सिंह आर्य, रविन्द्र भारती, रमेश सिंह, डा० मुनेंद्र मोहन , सत्यप्रकाश, चंद्रपाल सिंह शिवलाल आर्य, वरिष्ठ पत्रकार चौधरी महेंद्र सिंह, सतवीर सिंह हरिदास सागर, पूर्व चेयरमैन अतुल कुमार जैन आदि उपस्थित रहे ।
Also read