समाधान दिवस में आईं बहुत कम शिकायतें, निस्तारण शून्य

0
22
मौदहा हमीरपुर।महीने के तीसरे शनिवार के स्थान पर सोमवार को आयोजित किए गए समाधान दिवस में जानकारी के आभाव में फरियादियों की संख्या नगण्य रही जिसके चलते अधिकारी मोबाईल फोन में व्यस्त रहे।हालांकि पंद्रह फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करा दी लेकिन निस्तारण किसी का भी नहीं हो सका।
कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इस बार मौसम की मार तो नहीं पड़ी लेकिन जानकारी के आभाव में फरियादी नहीं पहुंचे।मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में महीने के तीसरे शनिवार के बजाय सोमवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें मौसम साफ होने के चलते पंद्रह शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से अधिकांश शिकायतें, पूर्ति विभाग और राजस्व विभाग से जुड़ी रही इस दौरान पूर्व सभासद छोटेलाल प्रजापति ने नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान में भेदभाव करते हुए एक विशेष महिला के मकान के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाने की मार की।इस दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल,प्रभारी तहसीलदार महेंद्र गुप्ता सहित सभी विभागों के जिम्मेदार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here