तीन दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण भनवापुर में आरम्भ
आउट ऑफ स्कूल बच्चो को विशेष प्रशिक्षण देकर आयुसंगत कक्षा में करे नामांकित
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हाल में समग्र शिक्षा (सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम) अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से आरंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार ने किया । खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की सभी नोडल विशेष ध्यान दें कि उनके सेवित ग्राम पंचायत में कोई भी आउट ऑफ स्कूल बच्चा कदापि न मिले यदि अभी भी ऐसे बच्चे मिलते हैं तो उनका तत्काल विद्यालयों में नामांकन करें तथा उन्हें विशेष प्रशिक्षण देते हुए आयु संगत कक्षा में नामांकित करायें। प्रशिक्षक एआरपी कपिल तिवारी ने प्रशिक्षण देते हुए कहा की प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षक अपने विद्यालय के नोडल नामित है इनका दायित्व है कि उनके विद्यालयों में जो भी आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन हुआ है उनके शिक्षण व्यवस्था हेतु प्रशिक्षण से सीख कर विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन करें। प्रशिक्षण के पहले दिन ट्रेनर कपिल तिवारी ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण एवं ट्रैकिंग होना आवश्यक है। 6 से 14 वर्ष आयु के ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्हें किसी कारणवश विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरांत वह प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके हैं। उनका चिन्हीकरण करते हुए नामांकन आयु संगत कक्षा में किया जाए। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए ट्रेनर बदरूज़ज़्मा,वेद प्रकाश व विष्णु कांत दिवेदी ने बताया कि 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन विद्यालय में कराया जाना है। इस कार्य में सभी शिक्षक विशेष रूप से ध्यान दें। निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत समस्त बालक बालिकाओं को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। ऐसे में नामांकन से वंचित बच्चों का नामांकन किया जाए। प्रशिक्षण में आबिद रिजवी, शिवाजी सिंह, गौहर अब्बास तथा रामप्रकाश मिश्रा, अरुण चतुर्वेदी, कृपा शंकर, रमेश चौधरी, अनुराग मोहम्मद, कमाल अर्पिता रेखा साधना रामराज शिवम सिंह संतोष गुप्ता सुरेंद्रनाथ यादव अवधेश भारती यमुना पाठक संजय श्रीवास्तव शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।
Also read