इंदिरा यूथ यात्रा एवं लीडरशिप अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। कार्यक्रम ने युवा सशक्तिकरण, नेतृत्व, नवाचार और उपस्थित लोगों को उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया। सुनील मिश्र, सदस्य, गवर्निंग काउंसिल, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एडवोकेट मनोज राय, धनंजय सिंह, उप निदेशक, कृषि विभाग, सुनील शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू वाहिनी सर्वेश कुमार पांडे उप निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, अयोध्या मंडल शामिल रहे। प्रियांशी श्रीवास्तव, जो सारेगामापा रनर-अप रहीं, उनकी संगीतमय प्रस्तुति और प्रेरणादायक कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने नेतृत्व और नवाचार पर अपने विचार साझा किए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर चेतन वाकालकर एकेडमिक एडवाइजर इंदिरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट पुणे शामिल रहे। 300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति में इंदिरा यूथ यात्रा एवं लीडरशिप अवॉर्ड्स ने शिक्षा और नेतृत्व की शक्ति को उजागर किया।
Also read