उरई (जालौन)। विधानसभा क्षेत्र के गांव गड़ेरना और इटौरा में विधायक मूलचंद्र निरंजन ने जन चौपाल लगाई और ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसे जाना। विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए जागरूक किया।
ग्राम गड़ेरना व इटौरा गांवों में जन चौपाल लगाकर विधायक ने सबसे पहले उपस्थित ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ यदि पात्र ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा हो तो उन्हें अवगत कराएं, सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाएगा। पीएम आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान, किसान सम्मान निधि, पेंशन आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए विधायक ने उपस्थित प्रधानों व कार्यकर्ताओं से कहा कि पात्र ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने और बकाएदार उपभोक्ताओं से बिजली ओटीएस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान भरत भदौरिया, जाकिर, जितेंद्र द्विवेदी डीहा, रामू तिवारी मिझौना, विवेक द्विवेदी गड़ेरना, नितिन कुमार, सुशील कुशवाहा, अरविंद निरंजन, लालजी निरंजन आदि उपस्थित रहे।
Also read